लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार बारिश ने बड़ी राहत दी है। लगातार दूसरे दिन हुई बारिश के बाद दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। खास बात यह है कि आईएमडी ने अगले पांच दिनों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। वहीं लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी बड़ी राहत मिली है। लगातार दूसरे दिन हुए बारिश के बाद राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। खास बात यह है कि इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। लोगों को बारिश के साथ गर्मी के राहत मिलेगी।
शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बारिश के साथ लोगों की सुबह हुई और दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
दिन निकलते ही हुई बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में पारा लुढ़का है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दरअसल, क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) नई दिल्ली ने भविष्यवाणी की थी कि शुक्रवार सुबह दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी और हुआ भी वैसा ही राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश से लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।