प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर जा रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री एक के बाद एक गुजरात की यात्रा पर रहे है। गुजरात गौरव अभियान के तहत गुजरात को लोगों को प्रधानमंत्री कई योजनाओं का तोहफा दिया है। इस यात्रा में पीएम मोदी गुजरात में 21 हजार करोड़ की विविध विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। एक लाख 40 हजार आवास का आवंटन व 16 हजार करोड़ रुपये की रेल विकास योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। संयोग से मोदी की मां का जन्मदिन भी 18 जून को पड़ता है। सूत्रों ने कहा कि जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मिलने की संभावना है।
हजारों करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास
प्रधानमंत्री खेडा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, पंचमहाल मध्य गुजरात में रेलवे की 16 हजार करोड़ की विविध 18 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे है। पीएम मोदी शनिवार सुबह पावागढ़ पहुंचकर माताजी के मंदिर में दर्शन करेंगे। गुजरात सरकार के प्रवक्ता व शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी के अनुसार, पहाड़ी पर कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर का उद्घाटन करेंगे तथा मंदिर तक के लिए लिफ्ट की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी गुजरात गौरव अभियान के तहत हजारों करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसमें 1800 करोड़ की लागत से बनाए गए 1.40 लाख आवास योजना भी है।
रेलवे और विद्युतीकरण परियोजना
पीएमओ ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में भाग लेंगे। विकास परियोजनाओं में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे से संबंधित परियोजनाएं शामिल होंगी। रेलवे परियोजनाओं में समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का 357 किलोमीटर लंबा न्यू पालनपुर-मदार खंड, 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाद खंड का आमान परिवर्तन और 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण शामिल है।
100वें जन्म दिन पर मां हीराबेन से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की होने जा रही है। पीएम मोदी इस दौरान गुजरात के दौरे पर है। वे अपनी मां से 18 जून की सुबह गांधीनगर स्थित निवास स्थान पर मिलेंगे। इस मौके पर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि सुंदर काण्ड के पाठ से लेकर शिव आराधना तक की जाएगी।