Friday, September 26

महाराष्ट्र्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले-झूठ बोलना हमारा हिंदुत्व नहीं

मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में बुधवार शाम एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उद्धव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना हमारा हिंदुत्व नहीं है। ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस है। यह बात बाला साहब ठाकरे ने कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाद में पानी की दिक्कत को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होंने कुछ दिनों पहले बीजेपी द्वारा आयोजित जल आक्रोश मोर्चे पर भी निशाना साधा है। वे बोले कि बीजेपी बेचैन है कि वह सूबे की सत्ता से बाहर है।

कश्मीर जाकर करें हनुमान चालीसा का पाठ
उद्धव ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के मामले पर कहा कि उनके पास कश्मीर छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है और भाजपा चुप बैठी है। ठाकरे ने हनुमान चालीसा का मसला उठाने वालों से कहा कि यदि आपके पास हिम्मत है आप कश्मीर जाएं और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें। सीएम ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखने पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने घोषणा की थी और मैं उस वादे को पूरा करुंगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहब ने कभी भी देश के मुसलमानों से नफरत नहीं है। उन्होंने हममें वही विचार रखे जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांत थे। वे बोले कि हमने दूसरे धर्म से द्वेष करना नहीं सीखा हुआ है। नुपुर शर्मा के बयान का भी ठाकरे ने जिक्र किया और कहा कि भाजपा की प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया।औरंगाबाद नगरपालिका चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए उद्धव ने बड़ा आरोप लगाया कि महा विकास आघाडी ने कुछ लोगों के सपनों के उलट सरकार में ढाई साल पूरे किये हैं।