प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करने जा रहे है। इस पोर्टल से सभी प्रकार के क्रेडिट आधारित सरकारी योजनाएं लिंक्ड रहेंगी। सरकारी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने और अलग-अलग पोर्टल पर लॉगइन के झंझट को खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जन समर्थ पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है। इस पोर्टल के जरिए आप अलग-अलग सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे। यह सप्ताह 6 से 11 जून, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी आज 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के सिक्कों की स्पेशल सीरिज भी जारी करने जा रहे है।
ये है कार्यक्रम
पीएम मोदी एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसमें बीते आठ सालों में दोनों मंत्रालयों के सफर को बताया जाएगा। प्रधानमंत्री 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के सिक्कों की स्पेशल सीरिज भी जारी करने जा रहे है। सिक्कों की इन स्पेशल सीरिज में आजादी का अमृत महोत्सव के लोगो की थीम होगी। जो लोग नहीं देख पाए है, वे भी आसानी से उन्हें पहचान सकते हैं।
क्या है जन समर्थ पोर्टल
आम आदमी के लिए सरकार विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के लेन-देन के लिए एक कॉमन पोर्टल ‘जन समर्थ’ शुरू किया जा रहा है। जन समर्थ के जरिए लोन लेने के इक्षुक ग्राहक सीधे ऋणदाताओं से जुड़ सकेंगे। यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। इस लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है। इस पोर्टल से सभी लिंक्ड योजनाओं का संपूर्ण कवरेज भी मिलेगा।
15 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजना शामिल
बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ‘न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’ के दृष्टिकोण से यह पोर्टल शुरू करने जा रही है। इसमें 15 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। केंद्र की कुछ योजनाओं में कई एजेंसियों की भागीदारी होती है। सरकार धीरे-धीरे इसका विस्तार करने का विचार कर रही है।
आजादी का अमृत महोत्सव योजना
भारत की आजादी के 100 साल पूरे करने की अगुवाई में सरकार अगले 25 वर्षों में समावेशी विकास और जलवायु कार्रवाई जैसे कुछ लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह ऐसे समय में आया है जब देश की अर्थव्यवस्था उच्च मुद्रास्फीति सहित प्रमुख बाधाओं का सामना कर रही है।आजादी का अमृत महोत्सव योजना पांच स्तंभों पर टिकी हुई है- स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्रवाई, और 75 पर संकल्प।