Saturday, September 27

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

इंदौर। रतलाम रेल मंडल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाएगा। वहीं एक जोड़ी ट्रेन में स्थायी कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 जून और गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 4 जून से 3 जुलाई तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। इसी तरह गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 1 जुलाई तक और गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 2 जुलाई तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

प्रयागराज ट्रेन में स्थायी कोच जुड़ेंगे

डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज, डॉ. आंबेडकर नगर (14115/14116) एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा। वहीं 14115 में 21 जून और 14116 में 20 जून से अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे।

एमपी से गुजरने वाली इन ट्रेनों में भी लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 30 जून तक व ट्रेन नंबर 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस में 1 जुलाई तक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में 30 जून तक व ट्रेन नंबर 19712 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में 1 जुलाई तक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में 30 जून तक व ट्रेन नंबर 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 4 जून से 3 जुलाइ तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
  • 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में 1 जुलाई तक व ट्रेन नंबर 12466 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस में 2 जुलाई तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
  • 20473 दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुरसिटी एक्सप्रेस में 30 जून व ट्रेन नंबर 20474 उदयपुर सिटी दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में 1 जुलाई तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
  • 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस में 30 जून तक व ट्रेन नंबर 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 3 जून से 2 जुलाई तक एक थर्ड एसी व एक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
  • 20971 उदयपुर सिटी शालिमार एक्सप्रेस में 4 जून से 25 जून तक व ट्रेन नंबर 20972 शालिमार उदयपुरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 12991/12992 उदयपुर सिटी जयपुर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 30 जून तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।