Sunday, September 28

‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान के बाद धारा 144 लागू, शराब की बिक्री पर भी लगी रोक

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की आग अब देश के अन्य राज्यों में भी फैलने लगी है। इसी क्रम में कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपटना शहर में स्थित जामा मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिन्दू परिषद के ‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान के बाद शहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यहाँ सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। ये शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। विहिप के आह्वान के बाद से किसी भी तरह की अशान्ति को रोकने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यही नहीं शहर में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।

क्या है मामला
दरअसल, विश्व हिन्दू परिषद आज ‘श्रीरंगपटना चलो’ अभियान के तहत यहाँ के मस्जिद में घुसकर पूजा करने वाला है जिसकी घोषणा उसने पहले ही कर दी थी। विहिप का कहना है कि यहाँ मपहले हनुमान मंदिर था, जिसे टीपू सुल्तान ने गिरा दिया था और फिर मस्जिद का निर्माण करवाया था। इस आह्वान को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है।

500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
मांड्या के एसपी यातिश ने सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए कहा कि शहर में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 4 चेक पोस्ट लगाए भी गए हैं। एसपी एन यतीश की मौजूदगी में रूट मार्च निकाला गया। उन्होंने ये भी बताया कि श्रीरंगपटना नगर पंचायत सीमा में भी किसी तरह की रैली या प्रदर्शन करने पर रोक है।

शराब बिक्री पर रोक
वहीं, डिप्टी कमिश्नर अश्वथी ने जानकारी दी कि यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर भी रोक लगा दी गई है। इसे अलावा श्रीरंगपटना शहर के 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। शहर में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।