भोपाल. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिन के दौरे मध्यप्रदेश आए हैं. वे बुधवार की सुबह राजधानी भोपाल पहुंचे और यहां दिनभर कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. नड्डा इसके बाद शाम को जबलपुर रवाना हो जाएंगे. वे एक जून की रात जबलपुर में ही गुजारेंगे और 2 तारीख को भी जबलपुर में ही रहेंगे. अगले दिन यानि 3 जून को जेपी नड्डा जबलपुर से ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. भोपाल एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 3 दिनी दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह दिख रहा है.
तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा सुबह भोपाल एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसके बाद से ईदगाह हिल्स स्थित गुरूद्वारा नानक टेकरी पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन कर मत्था टेका. यहां से बीजेपी अध्यक्ष शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस समय वे बीजेपी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोेधित कर रहे हैं.
मीडिया से रूबरू होने पर बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की भूरि—भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकाल में बीमारु राज्य बन गया था लेकिन शिवराजसिंह चौहान ने इसे विकसित राज्य में बदल दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब मध्यप्रदेश कई मामलों में देश में अव्वल है. आर्गेनिक फार्मिंग में एमपी नंबर 1 बना हुआ है. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाया लेकिन बीजेपी ने प्रदेश का विकास किया. मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढाई कराई जा रही है जिससे गांवों के बच्चों को लाभ होगा.
प्रेस कान्फ्रेंस के बाद जेपी नडडा दोपहर 1.45 बजे कैबिनेट की परिचय बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे वे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे और यहां लंच करेंगे. उसके बाद नड्डा दोपहर 3.25 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. शाम 5 बजे जेपी नड्डा विमान से जबलपुर रवाना हो जाएंगे.