भोपाल. राज्यसभा से खाली हुई तीनों सीटों के चुनाव आनेवाली 10 तारीख को हैं, लेकिन इससे पहले ही जिन उम्मीद्वारों ने नामांकन फार्म भरे हैं, उनकी निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है। क्योंकि खाली हुई तीनों सीटों पर एक पर कांग्रेस और दो पर भाजपा के उम्मीद्वारों ने फार्म भर दिया है, चूंकि नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई थी, लेकिन जब तक किसी अन्य ने फार्म नहीं भरा है, जिससे इनकी जीत निश्चित मानी जा रही है।
तीनों सीट पर हुए महज 3 आवेदन
एमपी में राज्यसभा की खाली हुई तीनों सीटों पर एक एक उम्मीद्वार ने ही फार्म भरा है, जिसमें कांग्रेस से विवेक तन्खा और बीजेपी से कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन की अंतिम तारीख तक किसी अन्य ने फार्म नहीं भरा है, इससे इन तीनों प्रत्याशियों को ही फायनल माना जा रहा है, चूंकि कोई अन्य प्रत्याशी सामने नहीं है, ऐसे में मतदान की भी स्थिति नहीं बन रही है।
आपको बतादें कि सोमवार को कांग्रेस से विवेक तन्खा ने और मंगलवार को भाजपा से कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चूंकि इन तीनों सीटों पर तीन ही नामांकन आए हैं, हर सीट पर एक एक नामांकन है, इस कारण यहां तीनों प्रत्याशियों की जीत तय है।