भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राकेश टिकैत बेंगलुरू में प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे, जहां हंगामा हो गया है। हंगामा करने वाले लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए कुर्सियां तोड़ी हैं। इसके साथ ही राकेश टिकैत पर काली स्याही भी फेंकी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्याही फेंकने में स्थानीय किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर का हाथ है।
वहीं राकेश टिकैत ने इसके बाद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बेंगलुरु के प्रेस क्लब के गांधी भवन में एक चैनल के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन पर सफाई देने आए थे। इस स्टिंग ऑपरेशन के द्वारा उन पर पैसा लेने का आरोप लगाया गया है।