Wednesday, September 24

अब असम में भी चला बुलडोजर, थाना फूंकने वाले पांच परिवारों के घर गिराए, 20 आरोपी हिरासत में

असम में पुलिस हिरासत में कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत होने के बाद लोगों ने बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिसमें 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था। अब नागांव जिला प्रशासन ने थाने में आग लगाने वाले पांच परिवारों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया है। इसके साथ ही 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही हिरासत में कथित तौर पर मौत मामले में निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के मामले में असम पुलिस के महानिदेशक ज्योति महंत ने बताया है कि हम सफीकुल इस्लाम की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। थाने के ओसी को निलंबित कर दिया गया है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसको दंडित किया जाएगा।

सेंट्रल रेंज डीआईजी सत्यराज हजारिका ने बताया कि बटादराबा थाने में कल 21 मई को आग लगाने के मामले में हमने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में जिन चार महिलाओं का नाम आ रहा है उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही पीएस प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

थाने में आग लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डी जी पी ज्योति महंत ने कहा कि हम थाने में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पुलिस थानों को जलाकर भारतीय न्याय प्रणाली से कोई नहीं बच सकता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि एक संगठित हमले के तहत पुलिस स्टेशन में आग लगाई गई।