उज्जैन.
शुक्रवार 13 मई को एक क्लिक पर जारी हुए 5वी व 8वी के रिजल्ट में उज्जैन जिला 5वी क्लास को लेकर 85.26 प्रतिशत पर रहा। जबकि 8वी का परिणाम 81.39 प्रतिशत पर ठहर गया। इधर प्रदेश के पहले 10 जिलों में उज्जैन शामिल नहीं हो सका, वहीं ‘एÓ प्लस व ‘एÓ डिग्री में भी स्थान नहीं बना सका। एक और बड़ी बात यह रही कि रिजल्ट दोपहर ३ बजे घोषित कर दिया था, लेकिन शाम 7 बजे तक जिले का परिणाम लॉगइन नहीं हो पाया, जिससे जिले की मेरिट सूचि जारी नहीं की जा सकी।
गौरतलब है कि कारोना महामारी के कारण दो साल से परीक्षा नहीं हो सकी थी, जबकि इस वर्ष हुई परीक्षा में उज्जैन जिले के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रयास किया। यह इसलिए लिखना पड़ रहा है, क्योंकि हाल ही में जारी हुए १०वीं के रिजल्ट में ४६ प्रतिशत से उज्जैन जिले की साख खराब हो गई। हालांकि १२वीं के ६४ फीसदी परिणाम ने जिले की बिगड़ी स्थिति संभाली थी। ५वीं के रिजल्ट की प्रदेश स्तरीय सूचि में उज्जैन संभाग ८वे नंबर रहा। वहीं ८वीं के परिणाम में ६ठा नंबर हासिल किया।
कुल परिक्षार्थी उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रतिशत
14161 12073 85.26ऐसे समझें 8वीं में उज्जैन जिला
कुल परिक्षार्थी उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रतिशत
14080 11480 81.3985 प्लस के साथ 8वीं के 18 बच्चे
पांचवी, आठवीं क्लास के जारी रिजल्ट में 5वीं के 4 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक नंबर हासिल कर ‘ए प्लसÓ की श्रेणी में स्थान बनाया, जबकि 8वीं क्लास के 18 बच्चों ने ‘ए प्लसÓ हासिल किया। इसके साथ ही 5वीं के ‘एÓ श्रेणी वाले 373 बच्चे व 8वीं के 1011 विद्यार्थी रहे। छात्र को ‘एÓ श्रेणी 75 से 85 प्रतिशत अंक लाने पर मिलती है। इधर 66 से 75 प्रतिशत वाले 5वीं के 2938 तथा 8वीं के 4163 विद्यार्थी हैं।
प्रदेश की मेरिट लिस्ट में उज्जैन की स्थित व जिले की मेरिट सूचि के बारे में पूछले पर शिक्षा विभाग के गिरीश शर्मा ने बताया कि हैवी लोड के कारण सर्वर डाउनद हो गया, जिससे रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं। शाम ७ बजे तक सर्वर डाउन रहा, जिससे जिले के विद्यार्थियों की अव्वलता का पता नहीं चल सका।