Friday, September 26

पीएम मोदी करेंगे स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ, जुड़ेंगे हजारों युवा

इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। मप्र स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 (MPStartupPolicy2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे मप्र स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ कर स्टार्टअप कम्युनिटी को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री स्टार्टअप पोर्टल भी लांच करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में मौजूद रहेंगे और चुनिंदा स्टार्टअप की सफलता की कहानियों का संग्रह जारी करेंगे।

शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दिनभर आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम के सभी स्तंभ और जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। अलग-अलग सेशन में शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि कॉलेज युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में शहर के 3 हजार से ज्यादा कॉलेज के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। प्रदेशभर के कॉलेज के युवाओं को वर्चुअली जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं। आज शाम को यह आयोजन होने जा रहा है।

नई स्टार्टअप नीति के संभावित प्रमुख बिंदु

01 करोड़ से ज्यादा के टेंडर में विभाग स्टार्टअप सेवा ले सकेंगे।
01 करोड़ तक सरकारी टेंडर में अनुभव व टर्नओवर में छूट।
05 लाख रुपए उत्पाद के पेटेंट कराने पर सरकारी अनुदान।
फर्नीचर-खिलौना क्लस्टर में पंजीयन-बिजली समेत अन्य छूट।
15 लाख अनुदान आरबीआई, सेबी मान्य वित्त संस्था से निवेश पर।
20 फीसदी अतिरिक्त सहायता महिला आधारित स्टार्टअप को।