
विदिशा। जिला पंचायत में जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को कम ही लोग अपने आवेदन लेकर पहुंंचे। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा, पंचायत के एसीईओ दयाशंकरसिंह सहित तहसीलदार सरोज अग्निवंशी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यहां बामौरी शाला से आए नन्हें अहिरवार के परिवार ने तहसीलदार अग्निवंशी को अपनी व्यथा सुनाई। इनका कहना है कि उन्होंने जमीन खरीदी थी जिसका उपयोग वह कृषि कार्य में करते आ रहे हैं। भूमि का सीमांकन भी है और वे मालिक रूप में काबिज है। इसके बाद भी सीमांकन में जिसके हस्ताक्षर है वह व्यक्ति अब परेशान कर रहा। हमें अपनी ही खरीदी जमीन पर नहीं जाने दिया जा रहा हमें धमकाया जा रहा है और विरोध करने पर उक्त व्यक्ति मारपीट पर उतारू हो रहा है। पीडि़त परिवार का कहना है कि इस तरह डरा, धमकाकर अगर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया तो हम परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे। इन्होंने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। इधर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि शिकायत सिरोंज तहसील से संबंधित थी इस मामले में सिरोंज तहसीलदार से बात की गई है। मामले में जांच कराई जाएगी। इसी तरह कई आवेदक जमीन, आवास योजना, सहायता योजना से संबंधित आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक जनसुनवाई के दौरान कुल 93 आवेदन आए इनमें से 33 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।