जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। इन दिनों तापमान 44 डिग्ग्री पहुंच गया है। ऐसे में सुबह 8 बजे से ही गर्मी की तपन शुरू हो जाती है। जो शाम तक बनी रहती है। इस पर बिजली कटौती लोगों के लिए संकट बनती जा रही है। शनिवार रात को भी कई बार बिजली गुल हो गई। ऐसे में लोगों को गर्मी ने बेचेन कर दिया। वहीं दोपहर में लोग अब छांव में ही रहना पसंद कर रहे हैं।वही शादी समारोह में भी ठंडे पेयपदार्थ के लिए बर्फ की मांग बढऩी लगी है।
शहर में दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा रहा। कुछ लोग बाहर निकले तो सिर पर कपड़ा डालकर आ रहे थे। वहीं लोगों ने किसी छांव में ठहरना जरूरी समझाा। दूसरी तरफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचने के लिए सलाह जारी की है। इसमें बताया कि धूप में निकलते समय सिर पर कपड़ा और पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर निकलना चाहिए। भूखे पेट गर्मी में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। वहीं बिजली कटौती के चलते शहर में बर्फ की बिक्री बढ़ गई है।
शाम के समय निकलते हैं लोग: गर्मी के चलते लोग अपना काम सुबह-शाम ही कर रहे हैं। शाम के समय बाजार में चहल-पहल बढ़ जाती है, जो देर रात तक चलती रहती है। शाम को ठंडे पेयपदार्थ, कुल्फी आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ रहने लगी है।
शाम के समय निकलते हैं लोग: गर्मी के चलते लोग अपना काम सुबह-शाम ही कर रहे हैं। शाम के समय बाजार में चहल-पहल बढ़ जाती है, जो देर रात तक चलती रहती है। शाम को ठंडे पेयपदार्थ, कुल्फी आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ रहने लगी है।
ये रहा मई में तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम01 मई 43 डग्ग्री 27 डिग्ग्री02 मई 43 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
03 मई 43 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
04 मई 41 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
05 मई 42 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
06 मई 41 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
07 मई 43 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
08 मई 44 डिग्ग्री 29 डिग्ग्री
09 मई 44 डिग्ग्री 31 डिग्ग्री
दिनांक अधिकतम न्यूनतम01 मई 43 डग्ग्री 27 डिग्ग्री02 मई 43 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
03 मई 43 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
04 मई 41 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
05 मई 42 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
06 मई 41 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
07 मई 43 डिग्ग्री 28 डिग्ग्री
08 मई 44 डिग्ग्री 29 डिग्ग्री
09 मई 44 डिग्ग्री 31 डिग्ग्री