Monday, September 29

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: तीसरी रेल लाइन पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ी रेल

जबलपुर। रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे लगातार प्रयास करता रहता है। इसमें नया प्रयास तीसरी रेल लाइन बिछाने का है। जिससे न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी बल्कि अधिक से अधिक यात्रियों को बिना किसी परेशानी के उनके गंतव्य तक पहुंचाया भी जा सकता है। इसी क्रम में जबलपुर रेल मंडल ने एक तीसरी लाइन बिछाई है। जिसका परीक्षण सफल हुआ है।

कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने दी हरी झंडी

रेल मंडल जबलपुर में तीसरी रेल लाइन के बिछने से रेलों की संख्या, गति में इजाफा और यात्रा के समय में कटौती होना प्रारंभ हो गया है। मंडल के सागर और मकरोनिया स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन बिछने के बाद उस पर कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने अपनी टीम के साथ 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को ट्रॉयल रन किया और फिर इसे हरी झंडी दी।

मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के साथ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी एस मित्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वीके अग्रवाल, मुख्य अभियंता प्रभात कुमार, डिप्टी सीई संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता जेपी ङ्क्षसह, वरिष्ठ मंडल दूरसंचार अभियंता विराट गुप्ता सहित रेलवे के एक दर्जन अधिकारियों ने बुधवार को उक्त ट्रेन का पहले ट्रॉली से तदुपरांत स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रॉयल करके इस ट्रेक को 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन के लिए उपयुक्त पाया। इस दौरान इस ट्रायल रन के समय ट्रेन को अधिकतम 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर भी देखा गया। सीआरएस द्वारा ट्रॉयल स्पीड रन से इस ट्रेक पर 110 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री ट्रेनों का संचालन किए जाने की अनुमति प्राप्त हो गई है।