Friday, October 3

नालों का निर्माण किया लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं

नए बस स्टैंड पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क के दोनों तरफ नालों का निर्माण कराया गया। लेकिन जल निकासी के लिए प्रबंध नहीं किया गया। इसके कारण नालों में भरा पानी चल रहा है। बदबू फैला रहा है। बीएसएनएल सड़क पर दोनों तरफ नाले बनाए गए हैं। बी एस एन एल भवन व उसके सामने से बनाए गए नालों से अब तक जल निकासी के लिए प्रबंध नहीं किया गया।

इसके कारण उसमें निरंतर गंदा पानी जमा हो रहा है। इसके कारण दुकानदार परेशान हैं। भोजनालय चलाने वाले ओमप्रकाश लोधी ने बताया उनके सामने जो नाला बनाया गया। उसमें बरेठ रोड की साइट बंद है। दूसरी साइट श्री रामलीला मैदान जाने वाली सड़क बन जाने से बंद हो गई है। सड़क से पहले इसे रैंप द्वारा बीच में नहीं मिलाया गया।

दुकान पर बैठना मुश्किल
नरेंद्र नामदेव, अंकित शर्मा, सचिन माथुर महीप सिंह विकास छिब्बर व विशू जोसन ने बताया दिनभर दुकान पर जब बैठते हैं तो नाले में भरे गंदे पानी के कारण बदबू आती है। कई बार उल्टी भी आ जाती है। इस नाले में दो होटलों का पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।

निकासी न होने से अंदर ही सड़ रहा है। जिसमें जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इधर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से कामकाज देख रहे उपयंत्री विष्णु प्रसाद सेन ने बताया नालों की जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए उनको पूर्व से बने मुख्य सड़क किनारे बने नाले से जोड़ा जाना है।