कृषि उपज मंडी में जोरदार आवक के बीच सोमवार दोपहर में लंबा जाम लग गया। मंडी में नीलामी के बाद किसान अपनी उपज को तौल के लिए पुरानी मंडी में स्थित व्यापारियों के तौल कांटे पर ले जा रहे थे। इसी दौरान करीब तीन बजे एक ट्रक मंडी के एंडरसन गेट में फंस गया।
यह ट्रक मंडी बायपास रोड से मंडी परिसर में एंट्री कर रहा था। चालक को गेट में से ट्रक निकालने का अनुभव नहीं होने के कारण ट्रक वहीं फंस गया। ट्रक के फंसने के कारण मंडी बायपास रोड से टैक्टर-ट्राॅली भीतर नहीं जा सकी।
किसान टैक्टर-ट्राॅली को मंडी बायपास रोड पर ही लेकर खड़े हो गए। देखते ही देखते टैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतार लग गई। इसी बीच बेगमबाग की ओर जाने वाली सड़क पर ट्राली फंस गई और सड़क के दूसरी तरफ भी जाम लग गया। मंडी बायपास रोड पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वाहन तो निकले लेकिन रेंगते हुए। यह सिलसिला शाम साढ़े पांच बजे तक लगातार बना रहा।
हाजीपुर में रेंगते हुए निकले वाहन
पुरानी मंडी परिसर में मंडी बायपास रोड से जाने में दिक्कत दिखाई देने पर अनेक किसानों ने अपनी टैक्टर-ट्राली को हाजीपुर बजरिया की ओर मोड़ दिया। यह सड़क पहले से ही संकरी है। एक टेक्टर-ट्राली के घुसते ही बजरिया में अन्य वाहन उसके पीछे रेंगते दिखाई देते हैं।
सोमवार को भी यही स्थिति बनी। दर्जनों टैक्टर-ट्रालियां बजरिया की सड़क पर पहुंच गई और लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे मजहर गौरी ने बताया कि आधा घंटा हो गया लेकिन अपनी बाइक यहां से नहीं निकाल पा रहे। ना जाने कब यहां से निकल पाएंगे।
15 हजार क्विंटल से ज्यादा आवक हुई
कृषि उपज मंडी दो दिन बाद खुली थी। इस कारण किसानों के उपज लेकर आने का सिलसिला सोमवार दोपहर तक चलता रहा। जाम के कारण किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे किसान राधारमण ने बताया कि एक घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। यदि समय पर उपज तौल हो जाती तो अंधेरा होने से पहले घर पहुंच जाते लेकिन अब देर रात में गांव वापस लौट सकेंगे। इस दौरान मंडी में 15 हजार क्विंटल से ज्यादा आवक हुई। किसानों को उनकी उपज गेहूं, चना और मसूर के दाम भी औसत ही मिले।
बमुश्किल निकले दोपहिया वाहन चालक
मंडी बायपास रोड पर लगे जाम का असर नया बस स्टैंड पर भी दिखाई दिया। दरअसल तालाब परिसर में गेहूं की उपज की नीलामी के बाद किसान उसे लेकर पुरानी मंडी में ही पहुंचते है। मंडी बायपास रोड पर जाम लगा होने के कारण टैक्टर-ट्रालियों की कतार बस स्टैंड पर भी लग गई। यह कतार नगर पालिका और एक्सचेंज रोड दोनों तरफ ही लगी हुई थी। जाम में यात्री बसें भी फंसी हुई थी। इस जाम के कारण दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक बस स्टैंड का आवागमन प्रभावित हुआ। दोपहिया वाहन चालक ही बमुश्किल जाम से बाहर निकले।