देश के कई हिस्सों में लू की कहर के बीच दिल्ली-NCR समेत हरियाणा-राजस्थान में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव हुआ है। दिल्ली में देर रात आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई है। वहीं हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में गिरावट की संभावनाएं है।
IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नॉर्थ-साउथ ट्रफ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। इसकी वजह से अगले कुछ घंटे में दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
वेस्ट यूपी में रात में चली धूल भरी आंधी
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में भी धूल भरी आंधी चल पड़ी। मेरठ में गंगानगर, मवाना रोड, शास्त्रीनगर व शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया। बिजली बंबा बाईपास पर भी रात में अंधेरा छाया रहा। शहर के अलग अलग हिस्सों में रात में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शमीम का कहना है अगले 24 घंटे तक माैसम में बदलाव रहेगा। रात में अचानक से तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
बिहार-झारखंड में लू का अलर्ट
इधर, बिहार-झारखंड में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि झारखंड के 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि गुरुवार तक यहां गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।