Friday, October 3

गजंबासैदा के लोगों को सौगात:एक मई से ग्रामीण अंचलों के रहवासियों के लिए सड़कों पर दौड़ने लगेंगे यात्री वाहन, चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

गंजबासौदा के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों के लिए शहरों तक सुगम व सस्ती परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए एक मई से पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया जा रहा है। ग्रामीण परिवहन नीति के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शहर के मुख्य मार्गों और आसपास के 10 से 15 किमी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चलाए जाएंगे।

परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार इसकी तैयारियां जारी हैं, एक मई से 15 से 20 वाहनों के साथ इस परिवहन सेवा का शुभारंभ कर दिया जाएगा। वहीं अगले माह तक वाहनों की संख्या 50 पर पहुंच जाएगी।

कुछ दिनों पहले इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए आरटीओ अधिकारी गिरीजेश वर्मा ने स्थानीय ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बैठक की थी। बैठक में आरटीओ वर्मा ने वाहन चालकों को योजना के लाभ समझाएं थे। जिस पर वाहन चालक रुट चुनकर प्रोजेक्ट में शामिल हो रहे हैं।

प्रोजेक्ट के तहत वाहन चालकों को प्रति किमी यात्रियों की संख्या के आधार पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। आरटीओ गिरिजेश वर्मा ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को शहरों तक सुगम और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना शुरु की जा रही है।

योजना में गंजबासौदा और ग्यारसपुर तहसीलों में भी ऑटो वाहन चलेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से वाहन चालक 10 से 15 किमी तक क्षेत्र में तय रुट पर चलाए जाएंगे। इसमें एक ऑपरेटर सात सीटर यात्री वाहन एक दिन में 100 किमी चलाते हैं, तो वो 700 यात्री प्रतिदिन और 21000 यात्रियों को एक महीने में सेवा देते हैं। सेवा के आधार पर प्रतिमाह चालक को 3150 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।