Saturday, October 4

दो सप्ताह से नलों में नहीं आ रहा पानी, बस्ती के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान

अप्रैल में ही शहर में भीषण जल संकट गहराने लगा है। शहर के कई इलाके के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। शहर के सबसे बड़े वार्ड क्रमांक 39 टीलखेड़ी कालोनी में भीषण जल संकट गहरा गया है। यहां के लोगों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

टीलाखेड़ी कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। करीब दो सप्ताह से माधवगंज स्कूल क्रमांक 2 क्षेत्र में नलों से पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा नल चालू करने का समय तय नहीं होने के कारण बस्ती के लोग सुबह 10 बजे से ही नलों में पानी आने का इंतजार करने लगते हैं लेकिन नलों में पानी नहीं आता है।

यहां के रहवासी नलों में मोटर लगाकर चालू कर देते हैं इससे कि जैसे ही नल चालू हों, मोटर पानी पकड़ ले लेकिन नल तो चालू नहीं होते हैं परंतु मोटर लगातार काफी समय तक चालू होने के कारण उनके घरों का बिजली बिल जरूर बढ़ जाता है। क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा टैंकरों से पेयजल सप्लाई शुरू की गई है। क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कहीं एक दिन छोड़कर तो कहीं दो तीन दिन छोड़कर पानी के टैंकर भिजवाए जा रहे हैं।

टैंकरों से पेयजल सप्लाई शुरू लेकिन पूरी नहीं हाे रही डिमांड: नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जा रही है लेकिन इससे भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। नगर पालिका द्वारा बस्ती में कभी एक तो कभी तीन दिन छोड़कर पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। इस वजह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

हैंडपंप से आता है बदबूदार पानी
टीलाखेड़ी कॉलोनी माधवगंज स्कूल क्रमांक 2 के पीछे की बस्ती में हैंडपंप तो लगा है लेकिन उस हैंडपंप से बदबूदार और मटमैला पानी आने के कारण रहवासी इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं है। इसकी मुख्य वजह हैंडपंप का नाली के पास लगा होना है। रहवासियों का कहना है कि इस हैंडपंप में यदि मोटर डालकर इसकी सफाई कर दी जाए तो इसका पानी इस्तेमाल लायक हो सकता है।

दो सप्ताह से नहीं आ रहा नलों में पानी, नल आने का समय तय नहीं
माधवगंज स्कूल क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई का पानी नलों में नहीं आ रहा है। इसके अलावा नल चालू करने का समय भी तय नहीं है। नल कभी सुबह 10.30 बजे खाेले जाते हैं तो कभी 11 बजे इस कारण भी रहवासियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

समय निश्चित नहीं होने के कारण रहवासी मोटर लगाकर चालू छोड़ देते हैं। इससे उन्हें अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। पूजा मालवीय, ममता कुशवाह, प्रीति अहिरवार, कविता गौड़ आदि रहवासी महिलाओं ने बताया कि पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। काफी समय से नलों से पानी नहीं आ रहा है।

हैंडपंप से निकल रहा गंदा पानी
सिविल लाइन इलाके की ब्लाक कालोनी में हालात और बदतर होते जा रहे हैं। यहां सीवेज लाइन का गंदा पानी लोगों के हैंडपंप से निकल रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने से पेयजल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं।