Sunday, October 5

अतिक्रमण से यात्री प्रतीक्षालय मुक्त, बस स्टैंड से हटाईं 11 गुमठियां

नगरपालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने मंगलवार को शहर के बस स्टैंड, बीएसएनएल आफिस, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार से लेकर कोतवाली थाने के सामने तक अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की। नपा की टीम ने सबसे पहले बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके बाद बस स्टैंड परिसर में ही अवैध तरीके से रखी 11 गुमठियों को वहां से बेदखल कर दिया गया।

बीएसएनएल आफिस के पास और शराब की दुकान के सामने से 5 गुमठी वालों को हटाया गया। इसके बाद मेन मार्केट में पहुंची टीम ने बड़ा बाजार से लेकर कोतवाली थाने के सामने तक अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। मेन मार्केट में दुकानों के बाहर 6 से 10 फीट तक कब्जा करने वाले दुकानदारों का सामान हटाया गया।

मुख्य बाजार में कपड़ा व्यापारियों के अतिक्रमण मिले

मुख्य बाजार के उपरांत बाल विहार क्षेत्र में भी कुछ अतिक्रमण हटाए गए। बाल विहार में 5 दुकानों के टीनशेड हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम दिया गया। इसके उपरांत खरी फाटक ओवर ब्रिज पर लगाई जा रहे मोबाइल की दुकानें भी बंद कराई गई। अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी अशोक राय ने बताया कि बुधवार को कोतवाली थाने के आगे से माधवगंज चौराहे तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।

टीनशेड हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम
नगरपालिका के अतिक्रमण विरोध दस्ते ने मंगलवार को मेन मार्केट में बड़ा बाजार से लेकर कोतवाली थाने के सामने तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसमें सबसे पहले फोटोग्राफी करके अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। इसके बाद दुकानों से बाहर सड़क पर रखा गया सामान जब्त किया गया। 18 दुकानदारों से शपथ पत्र भी भरवाए गए हैं ताकि वे दोबारा अतिक्रमण नहीं करेंगे।