Wednesday, October 22

बैरसिया में 33 हेक्टेयेर में डेवलप होगी इंडस्ट्री, पातलपुर वीरान में आएंगे उद्योग; कैबिनेट में मंजूरी, अब बनेगी DPR

राजधानी भोपाल से करीब 50 किमी दूर बैरसिया के पातलपुर वीरान में 33 हेक्टेयर में इंडस्ट्री डेवलप होगी। प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद अब DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। इसमें इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर मैप बनेगा। इस साल के आखिर तक नए इंडस्ट्रियल एरिया की तस्वीर उभरने की उम्मीद है।

पातलपुर वीरान में लंबे समय से नए इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर कवायद की जा रही थी। जिला प्रशासन ने इसे लेकर 33 हेक्टेयर जमीन भी MPIDC (एमपी इंस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) को अलॉट कर दी थी। इसके बाद एमपीआईडीसी ने फर्स्ट स्टेज का प्रपोजल सरकार को दिया और फिर इसे कैबिनेट में रखा गया। इसे मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीएस धुर्वे ने बताया, 33 हेक्टेयर जमीन पर इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप होगा। सेकंड स्टेज पर अब डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बाद टेंडर कॉल किए जाएंगे। डीपीआर में इंडस्ट्रियल एरिया की विस्तृत तस्वीर रहेगी। इसमें सभी प्रकार के उद्योग शामिल किए जाएंगे।

अभी एक ही इंडस्ट्रियल एरिया
भोपाल में अभी एक ही गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया ही है। जहां पर लघु एवं मंझौले करीब 1100 उद्योग हैं। इसके अलावा मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया भोपाल से करीब 25 किमी दूर है। जहां पर व्हीकल, फार्मा समेत 400 उद्योग है। बैरसिया के पातलपुर वीरान में नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप होने से उद्योगपतियों को काफी राहत मिलेगी।

सरकार ने दी 5 नए इंडस्ट्रियल एरिया को मंजूरी
सरकार ने मध्यप्रदेश में पांच नए इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना को मंजूरी दी है। यह इंडस्ट्रियल एरिया भोपाल के बैरसिया, सीहोर के आष्टा, धार के तिलगारा, मेगा औद्योगिक पार्क रतलाम और नरसिंहपुर में डेवलप होंगे। इसमें 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होने की संभावना है और 38 हजार 450 लोगों को रोजगार मिलेगा। देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी मिली है। यह उज्जैन के विक्रमपुरी क्षेत्र में 360 एकड़ में बनेगा। 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है।