विदिशा में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। अरिहंत विहार में नटेरन जनपद सीईओ के घर चोरी हो गई। चोरों ने नकदी और जेवर चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जनपद सीईओ का परिवार बाहर गया था। घर पर बेटी थी। वह किसी काम से बाजार गई और शाम को जब घर पहुंची, तो देखा घर के ताले टूटे थे। सामान बिखरा पड़ा था ।
बेटी ने चोरी की जानकारी पिता को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिवार के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई। चोरों की तलाश जारी है।