Wednesday, September 24

5th-8th की परीक्षाएं 1 अप्रैल से:MLB गर्ल्स स्कूल से बांटी परीक्षा सामग्री, DEO बोले- शांति से बिना चीटिंग के पेपर हो

विदिशा में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 1अप्रैल से शुरु होने जा रही हैं। इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली। गुरुवार को जिले के सभी प्रिंसिपल को एमएलबी गर्ल्स स्कूल से परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुद्गल ने बताया कि इस साल 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी प्रिंसिपल को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं कि परीक्षा शांतिपूर्वक और बिना नकल के कराई जाए।