Tuesday, September 23

PM मोदी आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री, छात्रों से कर रहे बातचीत; थोड़ी देर में शुरू होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों से बात करेंगे। कार्यक्रम थोड़ी देर में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू होगा। पीएम मोदी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। करीब 1 हजार छात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देश भर के छात्रों द्वारा बनाई गई कई प्रदर्शनी परियोजनाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने बच्चों के ऑटोग्राफ भी लिए।

इस साल परीक्षा पर चर्चा का 5वां संस्करण है, जिसे www.education.gov.in और www.youtube.com-MygovIndia पर भी देखा जा सकता है। IIT, IIM जैसे संस्थानों में भी कार्यक्रम दिखाया जाएगा। विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी इसका लाइव टेलीकास्ट होगा। पिछले साल कोरोना के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ था।

शिक्षा मंत्रालय ने तय किया समय
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पिछले 5 सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है, जो छात्रों के बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले होता है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, चर्चा के लिए यह समय इसलिए तय किया गया है, क्योंकि परीक्षा की तारीखें निकट आने से छात्रों पर पढ़ाई को लेकर दबाव है। शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के घरों में इस समय पढ़ाई को लेकर तनावपूर्ण माहौल होगा। ऐसे समय में पीएम की यह टिप्स काफी अहम होगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही है।

2018 में इसकी शुरूआत की गई थी
परीक्षा पर चर्चा पहली बार 16 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया था। तब से लेकर अब तक उन बच्चों को इस कार्यक्रम का खास इंतजार रहता है, जिनकी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होती है। हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के उन सारे बच्चों से भी जुड़ेंगे, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

मकसद क्या है परीक्षा पर चर्चा का
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का मकसद देशभर के उन सभी छात्रों का हौंसला बढ़ाना है, जो बोर्ड या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे होते हैं। इस दौरान देशभर के छात्रों से पीएम मोदी सीधा संवाद करते हैं। परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हैं। छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं, उन्हें मोटिवेट करते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि छात्र टेंशन फ्री होकर परीक्षा दें।