Tuesday, September 23

कार्रवाई की मांग:बिना सूचना कोटवार की नियुक्ति का विरोध

नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम ग्रहणी में कोटवार की नियुक्ति के विरोध में बुधवार को अमृतलाल तिलवारा नई ग्रामीणों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है। नियुक्ति के लिए नायब तहसीलदार द्वारा गांव में नियुक्ति के लिए कोई मुनादी नहीं कराई गई। सूचना भी चस्पा नहीं कराई गई। यहां तक समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति नहीं निकाली गई। लेकिन इसकी खबर मिलते ही गांव के तीरथ लाल, मिट्ठू लाल, राजेश राजपूत, मंटू शाह, दीपक विश्वकर्मा ने विधिवत आवेदन किया था।

सभी प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट लगाए थे लेकिन इसके बावजूद इस पद पर नायब तहसीलदार ने शरीर से विकलांग व्यक्ति की नियुक्ति कर दी जबकि ऐसे पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जाती है जो शारीरिक रूप से सक्षम हो क्योंकि कोटवार की ड्यूटी अतिक्रमण हटाने चुनाव कराने और पुलिस को सहयोग देने के लिए की जाती है।

हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार को जो रिपोर्ट पेश की गई उसमें सभी बातों का उल्लेख है प्रकरण में विकलांग सर्टिफिकेट भी संलग्न है फिर भी अयोग व्यक्ति की नियुक्ति की गई। इसलिए नियुक्ति निरस्त की जाए। ज्ञापन देने वालों में दौलत राम, मिट्ठू लाल, राजेश राजपूत ,दीपक विश्वकर्मा,