Wednesday, September 24

उदयपुर ने जीता क्रिकेट कप:सतना को 36 ओवर में 179 रन पर किया ऑलआउट, 35 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया मुकाबला

कनारा स्टेडियम में चल रहे किक्रेट टूर्नामेंट में पूल बी का फाइनल मुकाबला सतना और उदयपुर राजस्थान की टीम के बीच हुआ। इसमें उदयपुर ने यह मैच जीत लिया। मैच में सतना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.4 ओवरों में 179 रन बनाए। सतना टीम के बल्लेबाज हर्ष शर्मा ने 50 गेंदों पर 43 और मोहित सिंह ने 50 गेंदों पर 42 रन बनाए। उदयपुर राजस्थान की ओर से निखिल शुक्ला ने 4 विकेट और रजत छापरवाल ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयपुर की टीम ने 35 ओवर में 180 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। उसने 8 विकेट से यह फाइनल मुकाबला जीत लिया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए सोहेल अरोरा की स्मृति में एवं उपविजेता टीम को एक लाख रुपए का चैक और ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह के आयोजन करना बहुत कठिन कार्य है और यह क्लब के सभी सदस्यों के संकल्प और इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि उन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाया।

इस मौके पर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक लीना जैन, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसठ, सीएसपी विकास पांडे, टीआई आशुतोष सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।