Wednesday, September 24

24 करोड़ की लागत से बना 10 किमी लंबा रिंग:3 साल बाद ढोल खेड़ी चौराहे से मिला रिंग रोड, फायदा… अब 10 किमी की दूरी हुई कम चालक सीधे रिंग रोड से सागर रोड

आखिरकार 3 साल बाद 24 करोड़ की लागत से बना 10 किमी लंबा रिंग रोड अशोकनगर रोड पर ढोल खेड़ी चौराहे से मिल गया है। चौराहों के पास अतिक्रमण और पक्के मकान बने होने के कारण रोड नहीं बन पा रहा था। जिला प्रशासन ने यहां सख्ती से अतिक्रमण हटवाकर करीब 500 मीटर खाली करवा दिया था। इसके बाद लोनिवि अधिकारियों ने वहां पर डामरीकरण करवा दिया है।

इससे करीब 10 किमी लंबा टू-लेन रिंग रोड अब सीधे ढोल खेड़ी चौराहे से मिल गया है। ऐसे में भारी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं होगी। हालांकि अभी ढोल खेड़ी चौराहे से 2 किमी पीछे अमाछार के पास बेतवा का नया पुल भी तैयार हो रहा है। कुछ ही दिनों में यह चालू हो जाएगा। इससे सागर रोड से आने वाले वाहन सीधे गुना, अशोकनगर, बैरसिया, भोपाल और मकसूदनगढ़ तरफ जा सकेंगे।

एनएच 146 से भी जुड़ा रिंग रोड

इस रोड का निर्माण नेशनल हाईवे 146 पर ग्राम धतूरिया हवेली के पास से किया गया है। ग्राम सौराई, अमाछार चक होते हुए स्टेट हाइवे क्रमांक 19 अशोकनगर रोड पर ग्राम ढोल खेड़ी तिराहे के पास मिल गया है। इससे विदिशा, गुलाबगंज, शमशाबाद और नटेरन ब्लाक के 100 से अधिक गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय विदिशा और मिर्जापुर कृषि उपज मंडी तक आने-जाने के लिए सीधा रास्ता मिल जाएगा। नए मार्ग के बनने से भारी वाहनों खासकर ट्रैक्टर-ट्रालियों के शहर में प्रवेश पर भी रोकथाम होगी और शहर का ट्रैफिक भी कंट्रोल होगा।

मंडी में अनाज ले जाने वाले किसानों को मिलेगा फायदा

विदिशा का नया रिंग रोड स्टेट हाइवे क्रमांक 19 में ढोल खेड़ी तिराहे से शुरू होकर ग्राम अमाछार, जीवाजीपुर, सौराई, बराखेड़ा, मूंडरा हरीसिंह होते हुए नेशनल हाइवे सागर रोड पर ग्राम धतूरिया के पास आकर मिलेगा। इस मार्ग के बनने से अकेले विदिशा ब्लाक के ही 30 से 35 गांवों के लोगों खासकर किसानों को मिर्जापुर अनाज मंडी में अपने वाहन लेकर आने में आसानी होगी। समय की बचत होगी और वाहनों में डीजल का खर्च भी कम आएगा।