Wednesday, September 24

जलकुंभी और काई को हटाने का काम शुरु:चरणतीर्थ पहुंचा कालिदास से छूटा पानी, जलकुंभ, काई निकालने लगाया 80 फीट लंबा जाल, घुमाई 2 मोटर बोट

बेतवा के रामघाट से लेकर चरणतीर्थ घाट तक जमा जलकुंभी और काई को हटाने का काम गुरुवार से शुरू हो गया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के आदेश पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कालिदास बांध से 3 वाल्व खोलकर बुधवार को सुबह 11 बजे से लगाकर 50 क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं। इससे गुरुवार दोपहर तक बांध का पानी बेतवा के चरणतीर्थ घाट तक पहुंचने लगा था।

शुक्रवार को भी बांध से पानी आता रहेगा। गुरुवार को नगरपालिका की टीम ने 80 फीट लंबे जाल को पानी में डालकर जलकुंभी और काई को हटाना शुरू कर दिया है। इससे आने वाले कुछ दिनों में शहर के लोगों को बेतवा के प्रमुख घाटों में नहाने के लिए साफ पानी मिल सकेगा। उधर होमगार्ड के जवानों ने भी बेतवा के पानी में दिन भर 2 मोटर बोट घुमाकर पानी को साफ करने का काम किया। नपा सीएमओ सुधीर सिंह, व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष और पर्यावरण मित्र नीरज चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर बेतवा को साफ करने के कार्यों का जायजा लिया।

हलाली से भी आ रहा है 30 क्यूसेक पानी

35 किमी दूर हलाली बांध से भी बेतवा को इस समय 30 क्यूसेक पानी रोजाना आ रहा है। इससे बेतवा का कालिदास बांध 5 फीट की गहराई तक भर चुका है। उसी बांध से 3 वाल्व खोलकर पानी को आगे बेतवा में छोड़ा जा रहा है।

गुठान के पास स्टापडेम बनाने का काम शुरू

बक्सरिया में गुठान के पास नगरपालिका ने चोर घाट नाले का पानी रोकने के लिए एक स्टापडेम बनाने का काम शुरू कर दिया है। यहां पर नाले का पानी जमा होते ही उसे मोटर पंप लगाकर सीवेज लाइन में लिफ्ट किया जाएगा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि चोर घाट नाले का पानी किसी भी हालत में बेतवा में सीधे नहीं मिलने दिया जाएगा।