भोपाल में 10 दिन पहले पकड़े गए आतंकियों को सहयोग करने के मामले में नटेरन ब्लॉक के सेऊ गांव के एक 40 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है लेकिन जानकारी देने से बच रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सेऊ गांव से 40 वर्षीय अब्दुल करीम को पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने सेऊ गांव से पकड़े गए व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है। भोपाल में जो आतंकी पकड़े गए हैं, वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन (बांग्लादेश) के सदस्य हैं। भोपाल में रहकर आतंकी गतिविधियों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे।