Tuesday, September 23

शासकीय चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण:बिना बताए ड्यूटी से नदारद चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह को नोटिस होगा जारी

मंगलवार को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने त्योंदा और गंज बासौदा के शासकीय चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। त्योंदा में बिना आपका से ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉ विपिन सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ एके उपाध्याय ने पहले त्योंदा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, लैब, स्टोर, मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों से उनको मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की साथ ही निरीक्षण के दौरान सफाई, सेवा की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उन्होंने बिना सूचना के गायब रहने वाले डॉ विपिन सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान साथ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान मौजूद थे। इसके पश्चात उन्होंने नगर के शासकीय जन चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल की विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। बीएमओ डॉक्टर पीके दीवान के साथ बैठक कर व्यवस्था पर चर्चा की। कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र चिढ़ार भी मौजूद थे।