Tuesday, September 23

जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री:370 और 35A हटने के बाद तीसरा बजट होगा, लंच के बाद होगी चर्चा

लोकसभा में आज बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर का ये तीसरा बजट है। लंच के बाद सदन में बजट पर चर्चा हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि बजट करीब 1.10 लाख करोड़ का हो सकता है। बजट में प्रदेश के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने पर जोर देने पर जोर देने की उम्मीद है।

इससे पहले 17 मार्च 2021 को प्रदेश का दूसरा बजट पेश किया गया। 370 और 35A हटने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला बजट फरवरी 2020 में पेश किया था।