Wednesday, September 24

कश्मीर में एनकाउंटर:दो जगह मुठभेड़ में लश्कर और जैश के 4 आतंकी मार गिराए, एक जिंदा पकड़ा

कश्मीर के हंदवाड़ा, गांदरबल और पुलवामा में आतंक विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने तड़के 4 आतंकियों को मार गिराया। इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक है। एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली है। उसका नाम कैसर अहमद है।

जम्मू कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात और शनिवार तड़के 4-5 जगह पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की सर्चिंग चल रही थी। एनकाउंटर नेचामा में हुआ। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 2 और हंदवाड़ा-गांदरबल में 1-1 आतंकवादी मारे गए जो लश्कर ए तैयबा के थे। हंदवाड़ा और गांदरबल में मुठभेड़ खत्म हो गई है। दो आतंकवादी फंसे हुए हैं। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कमाल भाई के रूप में हुई है। वह 2018 से कश्मीर सक्रिय था।