मध्य प्रदेश गो संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वर आनंद से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी ने गो माता की रक्षा एवं मध्य प्रदेश की गोशालाओं का व्यवस्थित संचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रस्तावित गोशाला निर्माण के लिए व गाय की सुरक्षा व संरक्षण पर सरकार से कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाए जाने की बात कही।
इस मौके पर स्फटिक के शिवलिंग का पूजन अभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा द्वारा किया गया। इसमें विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री भी शामिल हुए। पूजा-अर्चना के पश्चात महाराज श्री गो संवर्धन बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं। उनको गोशालाओं सहित गोवंश के वर्तमान हालातों की जानकारी दी।
गोशाला व्यवस्थित संचालित हो, गो माता की रक्षा हो, समाज सेवी, जनता की सहभागिता से गोशाला का संचालन करने का सुझाव दिया। साथ ही कहा गया कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में गो संवर्धन इससे गो माता की सेवा ठीक प्रकार से हो सके। महाराज श्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र से शीघ्र जिले की संवर्धन बोर्ड की समितियों की घोषणा करेंगे और अपेक्षाओं पर हम खरे उतरेंगे ऐसा प्रयास करेंगे।