शासकीय कन्या अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधा रोपण महा-अभियान के चौथे दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, वैत्रवती नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह, राकेश शर्मा, संदीप सिंह डोंगर, पंकज पांडेय ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही श्री टंडन ने पौधों की उचित वृद्धि और विकास के लिए नगर पालिका से एक ट्रॉली खाद व्यवस्था करने की बात की। साथ ही छात्राओं से आह्वान किया कि इन पौधों का पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला, मनुषी उमाशंकर भार्गव द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में अशोक के पौधे लगाए गए। श्रीमती भार्गव ने कहा कि महाविद्यालय को हरा-भरा बनाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर डॉ. शुक्ला ने उपस्थित छात्राओं को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, हरित शपथ दिलवाई।
सभी छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने शपथ ली कि वातावरण को स्वच्छ रखेंगे और अधिक पौधे लगाएंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू जैन ने कहा कि पौधारोपण महा अभियान को सफल बनाना सभी नागरिकों का दायित्व है। अतः हमें पौधे लगाने हैं। साथ ही उनकी प्रगति पर नजर रखनी है। एनसीसी प्रभारी डॉ. विनिता प्रजापति एवं एनसीसी कैडेट्स का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में डॉ. एनपी अरोड़ा, डॉ. मलखान सिंह, डॉ. नीता पांडेय, डॉ. ज्योति मिश्रा, प्रोफेसर किरण जैन, प्रोफेसर जोनू यादव, प्रोफेसर रामाशीष यादव की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने किया।