Wednesday, September 24

ट्रक में लगी आग:बिजली के तार टकराने से लगी ट्रक में आग फैली, चपेट में आने से 1 की मौत, 2 घायल

विदिशा के सतपाड़ा गांव के पास ट्रक में बिजली के तार टकराने से आग लग गई। वहीं करंट लगने से ट्रक ड्रायवर की मौत और दो लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस का कहना है कि अजीज खां अपने दो लड़के भूरा खां और आजम खां के साथ यूरिया से भरे ट्रक को लेकर जा रहा था। सतपाड़ा से लालरिया सिंगल लेन सड़क पर साइड देने के चक्कर में ओवर लोड ट्रक बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे ट्रक में करंट फैल गया।

ट्रक ड्राइवर अजीज की मौके पर मौत हो गई। जबकि, आजम और भूरा करंट लगने से घायल हो गए। ट्रक में करंट फैलने के बाद आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया ।