नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर में शासकीय कार्यालयों की सजावट और रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है। वहीं कचरे की साफ-सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। नपा ने शुक्रवार को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जेनरेटर से वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की मशीनों का ट्रायल किया।
इस दौरान कई दिनों से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगे कचरे के ढेरों की सफाई की गई। नपा के 50 से ज्यादा कर्मचारियों ने 70 टन से ज्यादा कचरा साफ किया। वहीं प्लांट पर डस्टिंग मशीन और प्रेस मशीन से कचरा अलग-अलग कर उसका निस्तारण किया।
कचरे के जल्द निस्तारण के लिए ट्रायल
नपा के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी राजेश नेमा ने बताया कि पिछले साल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चालू नहीं होने से सर्वे में कम नंबर मिले थे, लेकिन इस बार कचरे का जल्द निस्तारण हो इसलिए मशीनों का ट्रायल किया है। प्लांट की डस्टिंग मशीन से कचरे से प्लास्टिक, पॉलीथिन और अन्य वेस्ट अलग-अलग हो जाते हैं।
फिर प्रेस मशीन से कागज और पॉलीथिन के गत्ते बनाए जाते हैं। श्रेडर मशीन से प्लास्टिक का दाना बनाया जाएगा। इन दानों और गत्तों को बाहर की कंपनियों को बेचा जाएगा, जिससे रोजगार सृजन होगा। शहर के कचरे की रिसाइक्लिंग से करीब 7 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। वहीं अब तक प्लांट पर ट्रांसफार्मर नहीं लगने से अभी मशीनें चालू नहीं हो पाई हैं।
एफएसटीपी और कंपोस्ट यूनिट हुई चालू
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फीकल सिल्ज ट्रीटमेंट प्लांट और कंपोस्ट यूनिट ईकाइयां भी शुरू हो गई हैं। जिससे हर महीने 100 टन जैविक खाद बनेगा। जिसे बेचकर नपा को अतिरिक्त आय भी होगी। वहीं सीवेज के पानी का भी ट्रीटमेंट होगा।