रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। कटनी-बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के बीच सब-वे का निर्माण होने की वजह से मेगा पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते इस ट्रैक से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं, कुछ के मार्ग बदले गए हैं। रेलवे के अनुसार, 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह ट्रेन भोपाल से शाम 5.55 बजे रवाना होती है और रात 10.45 बजे दमोह पहुंचती है। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह बिलासपुर स्टेशन से रात 10.30 बजे रवाना होती है और अगले दिन शाम 5.20 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचती है। इसी प्रकार 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन और गाड़ी संख्या 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रास्ते बदले
23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदराम नगर होकर गंतव्य के लिए चलाई जाएगी।