पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस जाने से पहले वहां के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें कहा कि वे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टीवी डिबेट करना चाहते हैं। पाक पीएम की इस तमन्ना पर शशि थरूर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि युद्ध लड़ने से बातचीत करना बेहतर है।
थरूर ने कहावत इस्तेमाल की
थरूर ने विंस्टन चर्चिल के एक कोट से बनाई गई हेरोल्ड मैकमिलन कहावत लिखी है, जिसका मतलब है युद्ध लड़ने से बातचीत करना बेहतर है। थरूर ने टीवी डिबेट पर चुटकी लेते हुए लिखा-लेकिन इंडियन टीवी की बहसों में कोई भी मुद्दा कभी हल नहीं होता है, केवल बढ़ा दिया जाता है। हमारे कुछ एंकर तीसरे विश्व युद्ध का आगाज करके बेहद खुश होंगे यदि इससे उनकी टीआरपी बढ़ती है तो..।
हालांकि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने अब तक इमरान के बयान पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है।
क्या चाहते हैं इमरान
रूस दौरे से पहले दिए इंटरव्यू में इमरान ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र भी कर दिया। इमरान ने एक सवाल के जवाब में कहा- मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे टीवी पर डिबेट करें। इससे दोनों देशों के रिश्तों पर अच्छी चर्चा हो सकेगी और हम बातचीत के जरिए कई मसलों का हल खोज सकेंगे। इससे भारत और पाकिस्तान के करोड़ों लोगों को फायदा होगा।
इससे पहले मार्च 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रूस गए थे। 22 साल बाद पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री रूस दौरे पर जा रहा है। पिछले महीने इमरान चीन भी गए थे।
यूक्रेन मसले का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं इमरान
दौरे से पहले रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क आरटी के साथ इस्लामाबाद में हुए इस इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। इमरान ने शांतिपूर्ण तरीकों से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि वह सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं रखते।