कुण्डलपुर महामहोत्सव पंचकल्याणक के बीच 23 फरवरी को होने जा रही गजरथ परिक्रमा में पूरे देश से 24 रथ दमोह आ रहे हैं। इनमें स्वर्ण रथ से लेकर रजत, चंदन, शीशम से लेकर सागौन की लकड़ी तक के रथ शामिल हैं। परिक्रमा में ऐरावत हाथी शामिल किया जाएगा। जो परिक्रमा में आगे चलेगा। गजरथ के बीच 9 परिक्रमा होगी। अहमदाबाद के दिलीप पंड्या ने कुण्डलपुर रथ भेज दिया है, जो पहुंचने वाला है। इसी तरह भोपाल से हिमांशु प्रमोद ने चांदी का रथ भेजा है।
गजरथ परिक्रमा प्रभारी सुनील डबोलिया ने बताया कि रथ पहुंचना शुरू हो गए हैं। परिक्रमा में 24 रथ एक साथ चलेंगे। जबकि 10 टीमें दिव्य घोष, 5 ध्वजा, एक ऐरावत हाथी, आचार्यश्री सहित 256 मुनिश्री और आर्यिका माताओं का ससंघ होगा। इसके अलावा ब्रह्मचारी भैया और बहनेें भी शामिल होगीं। इसके बाद वीआईपी, इंद्र-इंद्राणी और सामान्य जनता शामिल होगी। परिक्रमा में करीब एक लाख जनता के एकत्रित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। परिक्रमा दाेपहर एक बजे शुरू होगी। इसमें एक हाथी भी शामिल होगा। जो दमोह पहुंच गया है। गजरथ परिक्रमा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु कुण्डलपुर पहुंचना शुरू हो गए हैं।