Tuesday, September 23

नवविवाहिता ने किया सुसाइड, 10 फरवरी को हुई थी शादी:एक ही घर में हुआ दो बहनों का ब्याह, मायके लौटकर एक ने खाया जहर

विदिशा जिले में एक न​वविवाहिता ने शुक्रवार देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। जिले की दो सगी बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। पहली विदाई के बाद दोनों मायके आई थीं, यहां शुक्रवार को एक ने खुदकुशी कर ली।

जानकारी के मुताबिक, विदिशा के मुखर्जी नगर में रहने वाली 26 साल की जाग्रति शर्मा और उसकी छोटी बहन की सायर गांव में एक ही परिवार में शादी हुई थी। जाग्रति शर्मा पहली विदाई के बाद 13 फरवरी को मायके आई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार देर रात जाग्रति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रात में ही तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

बड़ी बहन बोली- जान देने की नहीं थी कोई वजह
मामले में मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि ससुराल से आने के बाद ऐसी कोई बात सामने नहीं आई, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है। इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।