Tuesday, September 23

कोरोना अपडेट्स:देश में 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा केस, 673 मौतें; सिंगर राहत फतेह अली खान संक्रमित

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 673 मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 18,573 नए केस सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते में कोरोना से सबसे अधिक मौतें शनिवार को दर्ज की गई है। राज्य के पांच राज्यों में कोरोना के केस घटे हैं, लेकिन मौत की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

राहत फतेह अली खान कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तानी मूल के गायक राहत फतेह अली खान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी में कहा गया है कि रिपोर्ट आने के बाद उनके सभी प्रोग्राम को 15 मार्च तक के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां हटीं
उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां रविवार से खत्म कर दी गई है। राज्य में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कार्यालय खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शादी-विवाह में भी मेहमानों की संख्या को लेकर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। सरकार ने एक आदेश जारी कर नाइट कर्फ्यू हटाने का भी ऐलान किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया गया है।

देश में कोरोना के आंकड़े
कुल केस : 4.28 करोड़
कुल रिकवरी : 4.20 करोड़
कुल मौतें : 5.11 लाख
एक्टिव केस : 2.15 लाख

प्रमुख राज्यों में कोरोना का हाल..
केरल: नए केस घटे,मौत की संख्या बढ़ी
केरल में कोरोना संक्रमण के 6757 नए केस मिले हैं और 112 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना से जहां 67 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को यह संख्या बढ़कर 112 पर पहुंच गई है। हालांकि कोरोना के नए मामलों में कमी आई है।

महाराष्ट्र: मौतें दोगुनी, नए मामलों में गिरावट
महाराष्ट्र में कोरोना से बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 1635 नए केस मिले। राज्य में पिछले एक हफ्ते में सबसे अधिक मौतें शनिवार को दर्ज की गई है। राज्य में शुक्रवार को 15 लोगों की जान गई थी और 2068 नए केस आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 143,576 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश: नए मामलों की संख्या 1,000 के पार
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,013 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,33,490 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना से दो और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 10,713 पर पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश: कोरोना का केस घटा, मौतें भी कमी
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 773 नए केस सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की जान चली गई है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7552 है, जबकि राज्य में अब तक 23,426 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली: 24 घंटे में 2 की मौत, 635 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18.55 लाख से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा 2 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,095 पर पहुंच गई है। राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2617 है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 667 नए मामले सामने आए थे, जबकि 4 की जान चली गई थी।

राजस्थान: जयपुर में तीन मरे, राज्य में 1,075 नए मामले
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,075 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण से 9 और मरीजों मौत हो गई। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10,967 हो गई है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर में 89, अजमेर 57, राजसमंद 49, बांसवाड़ा 44, उदयपुर 42 और गंगानगर में 41 केस मिले हैं। वहीं, डेथ की जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर में 3 और जोधपुर, अजमेर, राजसमंद, गंगानगर, नागौर, टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई।

गुजरात: पिछले 51 दिनों में सबसे कम केस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 486 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 51 दिनों में सबसे कम मामले शनिवार को दर्ज किए। हालांकि मौत की संख्या बढ़ी है। गुजरात में कोरोना से अब तक 10,887 मरीजों की जान चली गई है।

पंजाब: पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे आया
पंजाब में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 191 नए केस मिले हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 7.57 लाख पर पहुंच गई है। पंजाब में पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे होकर 0.76 प्रतिशत पर पहुंच गई है।