Tuesday, September 23

रोहित ब्रिगेड की नजर क्लीन स्वीप पर:WI के खिलाफ तीसरी बार टी-20 सीरीज के सभी मैच जीतने का मौका, बदला जाएगा प्लेइंग XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। पहले दो मैच जीतने के बाद सीरीज पर कब्जा जमा चुकी रोहित ब्रिगेड की नजर अब आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। आज के मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव भी कर सकती है।

विराट कोहली और ऋषभ पंत को तीसरे टी-20 से छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड को खेलते हुए देखा जा सकता है।

WI के खिलाफ 2 बार क्लीन स्वीप कर चुका है भारत
इस सीरीज से पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 6 टी-20 सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत ने 2 बार WI के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। रविवार को भी रोहित की टीम अगर जीत हासिल करने में सफल रही, तो ये तीसरा मौका होगा जब भारत ने फटाफट क्रिकेट में विंडीज के खिलाफ एक सीरीज के सभी मैच जीते हो।

बेंच स्ट्रेंथ को परखने का बढ़िया मौका
सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के पास अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को परखने का बढ़िया मौका रहेगा। तीसरे टी-20 मैच से पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ऐसे में प्लेइंग-XI में श्रेयस अय्यर को मौका मिलना तय है। साथ ही टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड पर भी दांव लगाया जा सकता है।

अगर गायकवाड खेले, तो बहुत हद तक संभव है कि ईशान किशन को नंबर-3 या 4 पर खेलते देखा जा सकता है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है। वहीं, तेज गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पाकिस्तान के बराबर आ सकता है भारत
टीम इंडिया लगातार 8 टी-20 मैच जीत चुकी है और अगर आखिरी मुकाबले में भी वेस्टइंडीज को हरा देती है, तो ये टीम की लगातार 9वीं जीत होगी। इसी जीत के साथ ही भारत पाकिस्तान (9) की बराबरी कर लेगा। 2018 में पाकिस्तान ने एक के बाद एक लगातार 9 टी-20 मैच जीते थे। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है।

वेस्टइंडीज के पास सम्मान बचाने का मौका
इस दौरे पर वेस्टइंडीज अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। वनडे सीरीज में भी एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और इसके बाद टी-20 सीरीज में भी टीम बिखरी हुई नजर आई। टीम को अगर अपना सम्मान बचाना है, तो हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतना होगा।