एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार कक्ष में मंगलवार को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजन के दौरान मंच से नए युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बांटे गए। जिसे पाकर युवा मतदाताओं के चेहरों पर आगामी चुनाव में अपने मत का उपयोग करने का उत्साह दिखाई दिया।
इन नए मतदाताओं को कार्यक्रम के अंत में शपथ भी दिलवाई गई। मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। अस्थि बाधित होते हुए भी बीएलओ सेन ने पूरे अपने कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए पूरे जोश, जुनून और जज्बे के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है।