सोमवार देर रात करैयाखेड़ा क्षेत्र में चार सगे भाइयों ने मामूली बात पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बीचबचाव करने आए युवक पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
हमलावर उन्हें मौके पर छोड़कर भाग गए। परिवारवाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रोहित शर्मा ने दम तोड़ दिया। वहीं, बीचबचाव में घायल सुरेंद्र लोधी को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया।
सिविल लाइन पुलिस ने मामले में हमला करने वाले रवि मालवी और उनके तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले में अपराधों को रोकने के लिए नुक्कड़ बैठकों को जल्द शुरू करेंगे।