Sunday, September 28

शीतलहर ने MP को कंपकंपाया:अगले दो दिन रहेगा इसी तरह का मौसम; धूप तो निकलेगी, लेकिन सर्द हवाओं से ठिठुरन बनी रहेगी

मध्यप्रदेश में एकबार फिर ठंड जोर पकड़ चुकी है। शीतलहर कंपकंपी छुड़ा रही है। दिन का पारा सामान्य से 6 से 8 डिग्री नीचे आ गया है। रात का पारा भी सामान्य से औसतन 5 डिग्री से नीचे चल रहा है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का पारा 2.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के लगभग हर हिस्से में तापमान इकाई के अंक पर आ गया है। भोपाल और ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे रहा। इंदौर और जबलपुर में भी पारा 8 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि कम से कम अगले दो दिन मौसम में इसी तरह की ठंडक बनी रहेगी। धूप तो निकलेगी, लेकिन सर्द हवाएं परेशान करेंगी। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अधिक समय तक ठंड के सीधे संपर्क में नहीं रहें। गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

यहां रहा कोल्ड-डे
भोपाल, विदिशा, सीहोर, भिंड, गुना, मुरैना, शिवपुरी, अशोक नगर, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में कोल्ड-डे रहा। शिवपुरी, अशोक नगर, भोपाल, राजगढ़, धार और रतलाम में कोल्ड वेव रही।

यहां रात सबसे ठंडी रही

शहर तापमान
पचमढ़ी 2.4
खरगोन 3.4
रायसेन 3.4
गुना 5.0

8 से 10 डिग्री तक रहा तापमान

शहर तापमान
नरसिंहपुर 10.4
सिवनी 10.4
सीधी 9.4
होशंगाबाद 8.5

चार प्रमुख शहरों की स्थिति

शहर तापमान
भोपाल 5.9
ग्वालियर 6.0
जबलपुर 7.6
इंदौर 7.8