Saturday, September 27

विदिशा में एक ही रात 5 जगहों पर चोरी:दो दुकान और तीन सूने घरों को चोरों ने बनाया निशाना, इसमें 1 घर पुलिस का भी शामिल

विदिशा में चोरों ने 5 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जहां माधवगंज इलाके में दो दुकानों के ताले तोड़ कर नगदी सहित सामान ले गये तो वहीं तीन सूने अवासों को भी निशाना बनाया ।

कोतवाली थाना क्षेत्र के माधव गंज इलाके में दो अलग-अलग दुकानों में बीती रात ताला टूटने और चोरी की वारदात सामने आई है। किराने की दुकान और एक अन्य दुकान के ताले टूटे है। दुकानदारों के अनुसार यहां नगदी सहित अन्य सामग्री चोरी गई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर ताले टूटने और चोरी की वारदात सामने आई है।

अहमदपुर रोड स्थित साईं बिहार कॉलोनी में एक घर के ताले टूटे तो वहीं सोठिया रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में दो स्थानों पर ताले टूटे हैं। हालांकि एक घर में सामान नहीं मिला घर खाली था।

इसी कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी गिरजा शंकर द्विवेदी अपने परिजनों के साथ टीकमगढ़ गए हुए थे। उसी दौरान सूना मकान पाकर बीती रात चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया। परिजनों के आने के बाद घर के अंदर से क्या चोरी हुआ यह मालूम चलेगा। फिलहाल एक बाइक चोरी होने की बात सामने आई है। चोरी की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने में लग गई। सीसीटीवी फुटेज भी इस दौरान खंगाले जा रहे हैं। जिससे चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके। एक ही रात में अलग-अलग 5 चोरी की वारदातों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लगा दिया है। अब देखना यह होगा की अखिर पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है।