विदिशा में दुकानदार अपनी दुकान की हद से ज्यादा बाहर सामान रख रहे थे, जिससे सड़क और संकरी होती जा रही थी। अतिक्रमण के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी। इस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी होती थी।
गुरुवार को नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया। कर्मचारी दुकानदारों को अपनी दुकान का सामान अंदर रखने की हिदायत दिए थे। कई दुकानदारों ने सड़क पर 8 फीट तक सामान रख रखा था। नगर पालिका के अमले को देखकर दुकानदार जल्दी-जल्दी सामान उठाकर अंदर रखने लगें। नगर पालिका की हिदायत को दरकिनार करने के बाद भी जिन दुकानदारों ने अपना समान बाहर रखा था, उनके सामानों को जब्त कर लिया गया।
माधवगंज चौराहे पर मालवीय उद्यान की दुकानों के पक्के अतिक्रमण को तुड़वाया गया। जिला चिकित्सालय के सामने बुधवार को लगे गुमटियों को हटवाया था, लेकिन गुरुवार को फिर गुमटियां वहां देखने को मिली। सूचना मिलने पर अतिक्रमण विरोधी अमला पहुंचा और गुमटियों को फिर से हटाया और चेतावनी दी कि अब गुमटियां रखी मिली तो उसे जब्त कर ली जाएगी।
नपा अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी अशोक राय का कहना है कि शहर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जा रही है। पिछले कई दिनों से शहर में मुनादी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की अपील भी की जा रही है। जो दुकारनदार बार-बार हिदायत देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। उनके अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जा रहा है।
अतिक्रमण विरोधी मुहिम से रहवासी हुए खुश
दीपेश कुशवाह का कहना है कि बाजार में दुकानदार अपना सामान सड़कों पर रख देते थे, जिससे सड़क सकरी हो जाती थी। जाम हर समय लगा रहता था। अतिक्रमण हटने के बाद अब सड़क चौड़ी नजर आ रही है। इससे जाम नहीं लगेगा और वह समय पर अपना काम कर सकेंगे।