विदिशा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एसपी को ज्ञापन देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि पिछले दिनों एक युवती ने लोहा बाजार निवासी दानिश कुरैशी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने और बाद में शादी से मुकरने की शिकायत एसपी से की थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।