Thursday, September 25

राजगढ़ में हेड कांस्टेबल पर अपहरण का आरोप:फरियादी बोला- आरोपी पिता-पुत्र ने बेटे को बंधक बनाया, 20 लाख फिरौती मांगी, TI बोले- FIR दर्ज

जिले के चमारी गांव के दलित पिता ने अपने 13 साल के नाबालिग बेटे को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। फरियादी का कहना है कि आरोपी ने 20 लाख की फिरौती भी मांगी है। फरियादी ने विदिशा में पदस्थ हेड कांस्टेबल पर अपहरण और फिरौती मांगने का आरोप लगाया है।

देहात पुलिस थाने के TI आदित्य सोनी ने बताया कि चमारी गांव के कुमेरसिंह ने विदिशा में पदस्थ पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल हिंदु सिंह यादव और उसके बेटे सचिन के खिलाफ आरोप लगाया है। कुमेर ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने उसके 13 साल के बेटे का अपहरण किया है। आरोपी ने बच्चे को छोड़ने के लिए 20 लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ SC-ST एक्ट सहित अपहरण, फिरौती आदि मामलों में FIR दर्ज कर लिया है।